IPL over the years, has boasted a world-class collection of pace bowlers from all over the world. Also, it provided a global platform for the young domestic talents in India, even some from remote places. Not surprisingly, the list of fastest deliveries bowled in IPL is dominated by international fast bowlers from SENA countries. Still, few Indians have challenged the overseas contingent in the charts of the quickest deliveries in the high-octane tournament.
आईपीएल के इतिहास में अब तक दुनिया भर के गेंदबाज जलवा बिखेर चुके हैं. कई तेज गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. और विकेट चटका चुके हैं. लेकिन, क्या आपको पता है आईपीएल इतिहास में किस गेंदबाज ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे तीन गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम है आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज. इस लिस्ट में पहला नाम डेल स्टेन का है. रफ्तार के सौदागर डेल स्टेन ने साल 2012 में ये कारनामा किया था. डेक्कन चार्जर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए स्टेन ने 154.40 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज रफ्तार से एक गेंद डाली थी. आज तक स्टेन का ये रिकॉर्ड नहीं टूटा है.
#DaleSteyn #KagisoRabada #PatCummins